Hyundai - हुंडई भी भारतीय टीवीएस के साथ टुक टुक बनाने की इच्छुक

हुंडई भी भारतीय टीवीएस के साथ टुक टुक बनाने की इच्छुक

Uncategorized

कोरियाई दिग्गज कंपनी हुंडईएशिया में परिवहन के सबसे व्यापक साधनों में से एक इलेक्ट्रिक टुक-टुक निर्माण के लिए भारतीय कंपनी टीवीएस के साथ साझेदारी करने पर विचार कर रही है।
रिक्शा या टुक-टुक के नाम से जाने वाला यह ट्रांसपोर्ट साधन भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में परिवहन का सबसे प्रतिष्ठित साधन है और इसका बाज़ार बहुत पहले से इतालवी पियाजियो के अधिकार क्षेत्र में नहीं रहा।
मोबिलिटी क्षेत्र की दिग्गज कम्पनियां हुंडई की तरह इसमें रुचि ले रही हैं । टीवीएस मोटर कंपनी, जो पहले से ही रिक्शा बनाती है, के साथ साझेदारी में, कोरियाई ब्रांड ने दो अवधारणाएं प्रस्तुत कीं, एक तीन पहियों वाली, दूसरी चार पहियों वाली।