वैश्विक चुनौतियों के कारण परेशानियों से जूझती सूरत डायमंड इंडस्ट्री
सूरत – भारत के गुजरात प्रांत का दूसरा सबसे बड़ा शहर सूरत है। साथ ही दुनिया में हीरा निर्माण गतिविधि का सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। दुनिया के 90% हीरे की कटाई और पॉलिशिंग काम सूरत में ही होता है। कथित रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस काम में काफी मंदी आ गई है। हीरा उद्योग पूरी तरह से एक्सपोर्ट पर निर्भर है क्योंकि इसका घरेलू बाजार बहुत कम है। यह 100 प्रतिशत निर्यात उन्मुख व्यवसाय है। हीरा उद्योग में मंदी के कारण इस उद्योग से जुड़ी बहुत सी इकाइयों को अपनी गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के लिए मजबूर किया है। उधर श्रमिक संघों ने डायमंड कंपनियों पर भारी छंटनी का सहारा लेने का आरोप लगाया है। विशेषज्ञों का मानना है हाल के वर्षों में इसे कई वैश्विक चुनौतियों जैसे युद्ध , कोविड, भू-राजनीतिक तनाव आदि के कारण डायमंड की खरीद में काफी गिरावट आई है।