प्रवासन को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तय की स्टूडेंट्स वीसा की नई सीमा
ऑस्ट्रेलिया सरकार की नई नीति अनुसार 2025 में दो लाख 70 हजार से ज्यादा छात्रों को वीजा नहीं दिया जायेगा। ऑस्ट्रलियन शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने कहा कि अलग-अलग विश्वविद्यालयों को उनके 2025 के संकेतक स्तर के बारे में सूचित कर दिया गया है, जिसे अगले दो सप्ताह में अंतिम रूप दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों में सबसे अधिक संख्या 21 प्रतिशत चीन की है। भारत के छात्रों की संख्या दूसरे नम्बर पर 16 प्रतिशत है , नेपाल 8 , वियतनाम तथा फिलीपींस 5 प्रतिशत है। इस नई वीसा सीमा के तहत, सरकारी सहायता से चल रहे विश्वविद्यालय अगले वर्ष लगभग 145,000 नए अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को लेंगे, जो 2023 के स्तर के अनुरूप है, साथ ही व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (वीईटी) पाठ्यक्रमों के लिए 95,000 और आवंटित किए गए हैं, जिसके बारे में ऑस्ट्रेलिआ सरकार का कहना है कि इससे आंकड़े महामारी से पहले के स्तर पर आ जाएंगे।