तुगलकाबाद में तेंदुए की मौजूदगी का अलर्ट जारी
तुगलकाबाद छेत्र में वन विभाग ने अपने कैमरों में रात्रि के दौरान एक तेंदुए को घूमते हुए देखा। वन अधिकारीयों का कहना है कि असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य का निवास स्थान बढ़ रहा है। तेंदुए की उपस्थिति के बाद संगम विहार, संजय कॉलोनी, देवली और जेजे कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को अलर्ट जारी किया गया। रात्रि में उन्हें बाहर निकलते समय सतर्क रहने को कहा गया है। अभयारण्य में गश्त तेज कर दी गई है।मुख्य वन्यजीव वार्डन निशीत सक्सेना ने कहा कि इससे पता चलता है कि सियार और काले हिरणों की संख्या, जिनका तेंदुआ शिकार करते हैं, अभयारण्य में बढ़ गए हैं।
वन विभाग द्वारा आसपास रहने वाले निवासियों को यह भी बताया जा रहा है कि तेंदुए के संपर्क में आने पर लोगों को क्या कदम उठाने हैं, इस सम्बन्ध में लोगों के बीच पर्चे बांटे गया हैं। एक वन अधिकारी ने बताया कि , हमारी टीम यह भी पता लगाने में प्रत्नशील है कि तेंदुए ने आसपास के किसी घरेलू या आवारा जानवर को तो नहीं खाया है।