टिफिन सिस्टम से प्रेरित हो इको फ्रेंडली डिप-इन टिफिन बनाया भारतीय युवती ने
नई दिल्ली – भारत में अधिकांश लोग टिफिन लेकर स्कूल और ऑफिस जाते हैं। इको फ्रेंडली टेकअवे पैकेजिंग उत्पाद डिजाइनर सृष्टि गर्ग ने ‘डिप-इन टिफिन’ बनाया है, जो एक पर्यावरण के अनुकूल और चलते-फिरते पैकेजिंग समाधान है जो स्टैकेबल भारतीय टिफिन कैरियर से प्रेरित है। सृष्टि ने टिफिन को एक पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन का रूप दिया जो भोजन के परिवहन के उद्देश्य को पूरा करता है। उनका उद्देश्य रेस्तरां द्वारा सिंगल-यूज फूड पैकेजिंग को खत्म करना है। इस थ्री-टियर इको-फ्रेंडली डिज़ाइन को चुनने से, लोग न केवल अपने भोजन को प्राकृतिक पैकेजिंग में प्राप्त करेंगे, बल्कि उपयोग की गई सामग्री के कारण यह कम अपशिष्ट में भी योगदान देगा।
One thought on “टिफिन सिस्टम से प्रेरित हो इको फ्रेंडली डिप-इन टिफिन बनाया भारतीय युवती ने”
Comments are closed.