जरा सोचिये हम एक महीने में कितनी प्लास्टिक इस्तेमाल करते हैं

Uncategorized

फ्रांस के युवाओं की संस्था ‘ प्लास्टिक अटैक ‘ ने “जीरो प्लास्टिक” और “जीरो वेस्ट” का जन जागरूक अभियान चलाया हुआ है। उनका कहना है कि दुनिया का हर आदमी जानता है कि हम सीमित संसाधनों वाले एक ग्रह पर रहते हैं, यही कारण है कि विश्व सभी देशों को के “ऑल-डिस्पोजेबल” के युग से बाहर निकलना आवश्यक है। भारत भी एक वर्ष में लगभग 4 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा उत्पन्न करता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 40% से 70% के बीच पुनर्नवीनीकरण नहीं किया जाता है। इन युवाओं का मानना है कि अब हमें और देर नहीं करना चाहिए। फ्रांस की प्लास्टिक अटैक एसोसिएशन ने स्रोत पर प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का कार्य स्वयं निर्धारित किया है। लोगों को जागरूक करने के लिए ये युवा अपने इस कदम से लोगों के दैनिक जीवन में प्लास्टिक की सर्वव्यापी उपस्थिति को दिखाना चाहते हैं ताकि खरीददार भी देख सकें कि एक आदमी एक महीने में कितनी प्लास्टिक इस्तेमाल करता है ।