Ghaziabad - गाजियाबाद भारत का  सबसे प्रदूषित शहर

गाजियाबाद भारत का सबसे प्रदूषित शहर

Uncategorized

नई दिल्ली – हाल ही में जारी देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद नाम सबसे ऊपर है। यह पहली बार नहीं वर्ष 2020 और 2019 में भी न केवल राष्ट्रव्यापी बल्कि वैश्विक स्तर पर गाजियाबाद समान स्थिति में ही था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इस वर्ष मार्च में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 22 भारत के थे। जिसमें चीन के होटन के बाद गाजियाबाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर था। भारत के दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहर सबसे अधिक प्रदूषित हैं क्योंकि वे भारत-गंगा के मैदान में स्थित हैं, और जैसे-जैसे सर्दी का मौसम आता है, बायोमास जलने आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों से उत्सर्जन फंस जाता है ।सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर के संस्थापक और परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने कहा कि परिवहन, जैव-ईंधन और उद्योगों आदि से प्रदूषण का अतिरिक्त योगदान पहले से ही स्थिर वातावरण को और खराब करता आ रहा है।