कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां से निपटने के लिए मोदी ने ट्रूडो से बात की

Uncategorized

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां से निपटने के लिए दोनों देशों का आपस में सहयोग करना जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। उन्होंने कनाडा में उग्रवादी तत्वों की जारी भारत-विरोधी गतिविधियों के बारे में हमारी कड़ी चिंताओं से अवगत कराया। ये तत्व अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं, भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को धमकी दे रहे हैं। संगठित अपराध, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी के साथ ऐसी ताकतों का गठजोड़ कनाडा के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए। ऐसे खतरों से निपटने के लिए दोनों देशों का आपस में सहयोग करना जरूरी है।