आजादी के बाद 1955 में स्थापित हुआ था आगरा का पहला होटल

Uncategorized

आगरा – गोवर्धन होटल ताज सिटी का पहला होटल है जो 1955 में भारत की आजादी के बाद स्थापित किया गया था। शहर के साथ साथ यह होटल विकसित हुआ है। इसे आगरा का ऐतिहासिक होटल कह सकते हैं। यह होटल पुराने दिल्ली गेट के नज़दीक स्थित है।गोवर्धन होटल कमरे और गलियारे अब सब कुछ काफी बदल चुके हैं हैं किन्तु वे अभी भी अतीत की आवाज़ों को प्रतिध्वनित करते हैं। आगरा के लोग गोवर्धन होटल को एक प्रमुख लैंडमार्क के रूप में मानते हैं । इसकी स्थापना स्व. श्री सुरेंद्र शर्मा ने की थी ।