स्पाइसजेट ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शुरू की ऑनलाइन वीजा सुविधा
स्पाइसजेट ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए गंतव्य हवाई अड्डों पर प्रतीक्षा करने की परेशानी से बचने के लिए अब पूरी तरह से ऑनलाइन वीजा के लिए आवेदन करने की सुविधा शुरू की है। इससे यात्री डेस्टिनेशन एयरपोर्ट पर वीसा के लिए लंबी लाइन में लगने से बच सकेंगे ।यह वीसा सेवा वर्तमान में थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, श्रीलंका, सिंगापुर, सऊदी अरब, हांगकांग, यू के तथा कुछ यूरोपीय देशों के लिए उपलब्ध है। इस ऑनलाइन वीसा की सुविधा स्पाइसजेट ने Visa2Fly से मिलकर शुरू की है। इस वीसा सर्विस के अंदर यात्री अपने घर से आराम से आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके अपने पसंदीदा वीजा प्रकार के लिए आवेदन कर सकते हैं । स्पाइसजेट भविष्य में और नए डेस्टिनेशन भी जोड़ेगा ।
One thought on “स्पाइसजेट ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शुरू की ऑनलाइन वीजा सुविधा”
Comments are closed.