शिवपाल ने बड़ी बहू डिंपल को जिताने की अपील की

Uncategorized

उत्तर प्रदेश के तीन उप चुनावों में भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीधी टक्कर होगी। मैनपुरी में 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, किन्तु सीधी टक्कर भाजपा और सपा के बीच ही नज़र आ रही है। इस वर्ष यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा ने केवल एक सीट जीती थी जबकि कांग्रेस दो सीटें जीतने में सफल रही थी। चाचा शिवपाल का भतीजे अखिलेश से हाथ मिलाना भाजपा के लिए एक झटका हो सकता। हैउल्लेखनीय है कि कांग्रेस 1989 से यूपी में सत्ता से बाहर है और यूपी विधानसभा में लगातार नौ चुनाव हार चुकी है। मैनपुरी की सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से सपा की डिंपल यादव और भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य के बीच है। खतौली में मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी और सपा सहयोगी रालोद के मदन भैया के बीच है। रामपुर सदर से केवल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। भाजपा के आकाश सक्सेना ,सपा के असीम राजा तथा निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह।