street dogs - लखनऊ की मौली मेहरोत्रा की फाउंडेशन नया जीवन दे रही है स्ट्रीट डॉग्स को

लखनऊ की मौली मेहरोत्रा की फाउंडेशन नया जीवन दे रही है स्ट्रीट डॉग्स को

Uncategorized

आर्टिस्ट और पशु कल्याण चैंपियन मौली मेहरोत्रा ​​के नेतृत्व में द काइंड आवर फ़ाउंडेशन स्ट्रीट डॉग्स की मदद करती है। लखनऊ की एक पशु कल्याण चैंपियन तथा विज़ुअल आर्टिस्ट युवती मौली मेहरोत्रा ​​द्वारा नीव रखी गई ‘ द काइंड आवर फ़ाउंडेशन ‘ की शुरुआत उनका यह एक निजी जुनूनी प्रोजेक्ट के रूप में हुई थी। 23 साल की उम्र में युवती ने अपने घर के आस-पास के कुत्तों को खाना खिलाना, बचाना और उनकी देखभाल करना शुरू कर दिया। वह जानवरों के प्रति बचपन से ही बहुत संवेदनशील थीं।

शुरुआत में मौली ने एक वर्ष तक प्रतिदिन अकेले ही लगभग 200 कुत्तों की ज़िम्मेदारी लेनी शुरू की । किन्तु जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि अकेले ही काम जारी करना संभव नहीं था। अब फॉउंडेशन के जरिए काफी तादात में लोग जुड़ते जा रहे हैं। फ़ाउंडेशन जरिये लोग जानवरों के प्रति अपने प्यार को एक आंदोलन में बदल रहे हैं। मौली मेहरोत्रा चाहती हैं कि खास तौर पर बच्चों को जानवरों, उनकी भावनाओं, उनकी ज़रूरतों और उनके लिए सहानुभूति के प्रति संवेदनशील बनाया जाना अति आवश्यक है । आर्टिस्ट होने के नाते वह जानवरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्ट्रीट आर्ट का भी सहारा ले रही हैं।