Raj Kapoor - राज कपूर ने सिर्फ फिल्में ही नहीं बनाईं बल्कि उन्होंने फिल्म दर्शक वर्ग भी बनाया

राज कपूर ने सिर्फ फिल्में ही नहीं बनाईं बल्कि उन्होंने फिल्म दर्शक वर्ग भी बनाया

Uncategorized

राज कपूर को हिंदी सिनेमा के महानतम और सबसे प्रभावशाली कलाकारों और निर्देशकों में से एक माना जाता है। उनके सौवें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो फिल्में को याद करना स्वाभविक है। ये 2 इंटरवल वाली पहली फिल्में थीं। मेरा नाम जोकर थी 1970 में रिलीज हुई थी। मेरा नाम जोकर काफी प्रतीक्षित थी क्योंकि यह छह साल से निर्माणाधीन थी और कपूर के स्वयं के जीवन पर आधारित थी और इसे काफी प्रचारित किया गया था।इस फिल्म को शुरू में नहीं बल्कि बाद में लोगों ने बहुत पसंद किया था और आज भी इसे पसंद किया जाता है। मेरा नाम जोकर का रनिंग टाइम 4 घंटे 15 मिनट है जबकि संगम का रनिंग टाइम 3 घंटे 58 मिनट है। लोग पहले अंतराल में बाहर आकर चाय समोसे खाते थे तथा फिर दूसरे अंतराल में बाहर निकलकर चाट पकोड़ी खाते थे ।

One thought on “राज कपूर ने सिर्फ फिल्में ही नहीं बनाईं बल्कि उन्होंने फिल्म दर्शक वर्ग भी बनाया

Comments are closed.