भारतीय रुपये में भुगतान करने का गर्व महसूस करते हैं भारतीय पर्यटक फ्रांस में
हर वर्ष लगभग दस लाख भारतीय लोग फ्रांस घूमने जाते हैं, यह संख्या प्रति वर्ष 20% से 30% बढ़ती जा रही है। भारत द्वारा विकसित मोबाइल भुगतान प्रणाली यूपीआई दुनिया भर के देशों में निर्यात की जा रही है। फ्रांस में भारतीय पर्यटकों को सामान्य भुगतान यूपीआई प्रणाली से करना अब बहुत सुविधाजनक हो गया है। एफिल टॉवर या अन्य मोनुमेंट्स के लिए टिकट खरीदने में या होटल, परिवहन, खुदरा विक्रेता से सामान खरीदना अब भारतीय टूरिस्टों के लिए बहुत आसान हो गया है। भारत सरकार द्वारा 2016 में लॉन्च की गई इस तकनीक ने भारत में मोबाइल भुगतान में क्रांति ला दी है। यह सेवा फ्रांसीसी विशेषज्ञ लायरा के साथ मिलकर भारत द्वारा विकसित की गई थी, जो 17 वर्षों से भारत में है।
One thought on “भारतीय रुपये में भुगतान करने का गर्व महसूस करते हैं भारतीय पर्यटक फ्रांस में”
Comments are closed.