बिहार मूल का प्रवासी भारतीय बना ऑस्ट्रेलिया में मेयर

Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का पररामट्टा नगर परिषद ने पार्षद समीर पाण्डेय को अपना नया लार्ड मेयर चुना। इस अवसर पर समीर पाण्डेय ने कहा पररामट्टा शहर ग्रेटर सिडनी का भौगोलिक दिल है और एक प्रमुख आर्थिक महाशक्ति के साथ-साथ सिडनी में रहने के लिए सबसे अच्छी जगह है।समीर पांडे पहली बार 2017 में काउंसिल के लिए चुने गए थे और पररामत्ता वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2022 में, वह भारतीय उपमहाद्वीप से शहर के पहले डिप्टी लॉर्ड मेयर बने थे । आईटी की पृष्ठभूमि वाले एक छोटे व्यवसाय के मालिक श्री पांडे को यह सुनिश्चित करने का जुनून है कि काउंसिल सामुदायिक और स्थानीय व्यवसायों की ज़रूरतों को पूरा करे और पैरामाटा शहर को एक स्मार्ट शहर के रूप में स्थापित करे।आईटी विशेषज्ञ समीर पांडेय करीब 20 साल पहले एक इंजीनियर के रूप में इस दश में आये थे। वर्तमान में वह वह लेबर पार्टी के सदस्य हैं। 2017 में वह पहली बार पार्षद का चुनाव जीते थे और 2022 में वह दूसरी बार पार्षद बने. बतौर पार्षद अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में वह काउंसिल के डिप्टी मेयर चुने गये थे।