पेरिस का संग्रहालय ले जायेगा बॉलीवुड के इतिहास की मनमोहक दुनिया में
पेरिस के ब्रैनली संग्रहालय में प्रस्तुत “बॉलीवुड सुपरस्टार्स” प्रदर्शनी हमें दुनिया के अग्रणी फिल्म निर्माता भारतीय सिनेमा की आकर्षक दुनिया में ले जाएगी । यह कला प्रदर्शनी आगुंतकों को भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक गहराई, विविधता और रचनात्मकता को समझनेमें समृद्ध सामग्री से पूरित एक अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करेगी । यह कला प्रदर्शनी 26 सितंबर से 14 जनवरी 2024 तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में भारतीय सिनेमा की एक सदी से भी अधिक समय से चली आ रही पौराणिक और कलात्मक स्रोतों से लेकर समकालीन “स्टार-सिस्टम” के प्रतीकों तक की जानकारी मिलेगी ।
प्रदर्शनी का मार्ग लोकप्रिय कथा कलाओं से शुरू होता है। यहाँ भारतीय मूक सिनेमा का भी लोग आनंद ले सकेंगे । निर्देशक सत्यजीत रे और सामाजिक सिनेमा को समर्पित एक अंतर्संबंध भारतीय सिनेमा की विविधता पर प्रकाश डालता है, जो बॉलीवुड उद्योग तक सीमित होने से बहुत दूर है।