‘ द मेहता बॉयज ‘ जर्मनी के भारतीय फिल्म महोत्सव का रही विशेष आकर्षण
बर्लिन – बोमन ईरानी द्वारा निर्देशित पहली फ़िल्म ‘द मेहता बॉयज़’ ने बर्लिन में भारतीय फ़िल्म महोत्सव ने धूम मचा दी। इस फिल्म में पिता और पुत्र के रिश्ते और उनके तनावपूर्ण संबंधों की बारीकियों के बारे में एक दिल को छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत की गई है।
‘द मेहता बॉयज़’ में अविनाश तिवारी, बोमन ईरानी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिका में हैं। इससे पूर्व इस फिल्म को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी मनोरंजक कहानी और बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम करने वाले बोमन ईरानी ने “द मेहता बॉयज़” के साथ निर्देशन में शुरुआत की है। आठ साल की बड़ी मेहनत से बनी यह फ़िल्म ईरानी के कहानी कहने के गहरे जुनून, मार्गदर्शन और सिनेमा और फ़ोटोग्राफ़ी के प्रति आजीवन प्रेम को दर्शाती है।