‘ दुनिया के अंत में स्कूल ‘ नामक भूटानी फिल्म को मिल रही भारी सफलता

Uncategorized

भूटान की फिल्म दुनिया के अंत में स्कूल ( लुनाना ) की दुनिया भर में विशेष सफलता मिल रही है। फिल्म में भूटान की राजधानी थिम्पू में रहने वाले उग्येन नामक एक मॉडर्न युवा की कहानी है। उसका सपना था ऑस्ट्रेलिया जाकर एक गायक के रूप में करियर बनाने का। किन्तु उसे एक युवा शिक्षक के रूप में भूटान के सबसे दूरस्थ भाग में भेजा जाता है। सरकार के साथ अपने रोजगार अनुबंध से बंधे इस युवा को लूनाना में एक शिक्षण पद स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह एक छोटासा मात्र 56 निवासियाँ वाला गांव 4,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। शहर से दूर, दैनिक कठोर जीवनर देख शुरू में वह खुश नहीं था किन्तु कुछ ही समय में ग्रामीणों की आध्यात्मिक शक्ति ने उसके जीवन की दिशा को बदल दिया। इस युवा शिक्षक को 4,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गॉँव में इंटरनेट , मोबाइल फोन,बिजली आदि सबको त्यागना पड़ा। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था।