Air India New - दिल्ली लंदन हीथ्रो मार्ग पर एयर इंडिया द्वारा नई एयरबस A350 की पेशकश

दिल्ली लंदन हीथ्रो मार्ग पर एयर इंडिया द्वारा नई एयरबस A350 की पेशकश

Uncategorized

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने दिल्ली से लंदन हीथ्रो के लिए नई एयरबस A350-900 विमान उड़ान शुरू करने की घोषणा की है, जो इस विमान के साथ एयर इंडिया की पहली लंबी दूरी की उड़ान सेवा है।
दो बार की इन दैनिक उड़ानों में तीन क्लास उपलब्ध हैं , बिजनेस क्लास में फुल फ्लैट बेड, प्रीमियम इकोनॉमी सेक्शन और इकोनॉमी में बेहतर सीटिंग सुविधाएँ दी गई हैं ।
इन उड़ानों में यात्री 13 अंतरराष्ट्रीय और 8 भारतीय भाषाओं में HD स्क्रीन पर 3,000 घंटे से अधिक मनोरंजन सामग्री यात्रियों को उपलब्ध रहेंगी । इन फ्लाइट्स पर जल्द ही ऑनबोर्ड वाई फाई की सुविधा शुरू की जाएगी।
जहाज़ पर बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को चीनी मिट्टी के बर्तन और कांच के बर्तनों के साथ अपडेटेड डाइनिंग अनुभव भी मिलेगा।