ताज सिटी के साफ्टवेयर टैक्नेलाजी पार्क का सपना होगा पूरा

Uncategorized

( राजीव सक्सेना द्वारा )
आगरा। वर्षों से लटके आगरा के एस टी पी आई पार्क के शुरू होने की संभावनाएं बढ़ती नज़र आ रही हैं । बतादें एस टी पी आई प्रोजेक्‍ट आगरा के लिए बहुत पुराना है किन्तु यह अब तक पूरा नहीं हो सका है। आगरा में एस टी पी आई को बनाये जाने का प्रोजेक्ट प्रदेश के पूर्व आई टी मंत्री मंत्री राजा अरिदमन सिंहके कार्यकाल में शुरू हुए थे। नेशनल चैम्‍बर आफ इंडस्‍ट्रीज ऐंड कामर्स यू पी की आगरा ब्रांच के अध्‍यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा है कि आगरा के विधायक योगेन्‍द्र उपाध्‍याय के राज्य आई टी मंत्री बनने से एस टी पी आई प्रोजेक्‍ट को पूरा होने के लिये अब तक की सबसे सुखद संयोग की स्‍थिति है । उन्होंने कहा कि एस टी पी आई आगरा के युवाओं की भारी जरूरत है,इसके शुरू होते ही आगरा में बड़ी संख्‍या में आई टी सैक्‍टर के स्‍टार्टअप शुरू हो सकते हैं , दिल्‍ली-नोयडा से कहीं सस्‍ती जीवन यापन स्‍थितियां होने के कारण यहां आई सेक्‍टर के आऊट सोर्सिंग हब भी आने को आकर्षित होंगे। परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से बडी संख्‍या में युवाओं के लिये रोजगर संभावनाये बढ जायेंगी।
यहाँ उल्लेख करना उचित होगा कि जब यह प्रोजेक्ट आरम्भ हुआ था उस समय आई टी सैक्‍टर मौजूदा दौर से कहीं पिछड़ा हुआ था। स्‍मार्ट फोन तो दूर हाईस्‍पीड इंटरनेट तक का दौर उ प्र में शुरू नहीं हुआ था। लेकिन इसके बावजूद आई टी पार्क योजना और उसके लिये जमीन की उपलब्‍धता उन्‍हीं के समय संभव हुई।
श्री मनीष अग्रवाल ने प्रदेश की महिला कल्‍याण मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य को पत्र लिखकर आगरा साफ्टवेयर टैक्‍नेलाजी पार्क (STPI) प्रोजेक्‍ट को शीघ्रता के साथ शुरू करवाने की अपेक्षा की है।