ताज सिटी आगरा के हर कोने में छिपी है विरासत की कहानी
आगरा – विश्व विरासत सप्ताह के दौरान ताजमहल देखने के साथ साथ आगरा की छिपी विरासत की अवश्य खोज करें। यहाँ के हर कोने में विरासत छिपी है। ताज सिटी के नाम से जाने वाला आगरा एक समृद्ध, नाटकीय और गौरवशाली विरासत वाला शहर है। यहाँ की खासियत कि सड़कों पर चलते हुए आप हर जगह इतिहास के स्पर्श को महसूस कर सकते हैं। स्थानीय वास्तुकला काफी हद तक अपने मूल रूप में संरक्षित है । यदि इस विश्व प्रसिद्ध शहर के ओल्ड सिटी में हेरिटेज वॉक करने का अवसर मिले तो यह वॉक हमें आकर्षक कहानियों के साथ 400 साल पहले मुगल के समय में वापस ले जाता है।
यदि कोई भोजन प्रेमी है तो आपको पुराने शहर के मुंह में पानी लाने वाले भोजन हर जगह परंपरागत स्टाइल की दुकानों पर दिखाई देते हैं । यहाँ की पुरानी सड़कों के चक्रव्यूह से गुजरते समय ऐसा महसूस होता है जैसे कि हम लाखों लोगों से घिरे हैं। ओल्ड सिटी में हेरिटेज वॉक के दौरान सूर्यास्त का सुन्दर फोटो लेने के लिए यहाँ कई ऐसे पॉइंट मिलेंगे जो गूगल मैप पर भी नहीं है।