Mohangarh - जैसलमेर के रेगिस्तान से कैसे फूट पड़ा पानी का फव्वारा ?

जैसलमेर के रेगिस्तान से कैसे फूट पड़ा पानी का फव्वारा ?

Uncategorized

जैसलमेर के मोहनगढ़ गाओं में बोरवेल खोदते समय रेत के बीचों बीच पानी का फव्वारा फूटने से सब लोग हैरान हो गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में खेत ने तालाब का रूप ले लिया । किन्तु करीब 50 घंटे लगातार तेज दबाव के साथ बहने के बाद पानी अब रुक गया है। मोहनगढ़ के निवासी आशंकित हैं कि कहीं पानी फिर इसी तरह से तो नहीं आ जाएगा।
मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र स्थित विक्रम सिंह के खेत में ट्यूबवेल खोदा जा रहा था। खेत में बोरिंग मशीन की मदद से जमीन की ऊपरी सतह से 850 फीट नीचे तक पानी के लिए पाइप बिछाए जाने काम चल रहा था था तभी अचानक पानी का फव्वारा फूट पड़ा। जिसके बाद बोरिंग मशीन और ट्रक अचानक जमीन में धंस गए। इस घटना से ट्यूबवेल की खुदाई कर रहे मजदूर सहम गए।