ग्लोबल वार्मिंग ने बदल दी है हिमालय में स्थित नामचे बाजार के लोगों की जिंदगी

Uncategorized

एवरेस्ट साउथ बेस कैंप के रास्ते में 3,555 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नामचे बाजार में ग्लोबल वार्मिंग के कारण सबकुछ बदलता नज़र आ रहा है। इस समय ये पहाड़ बर्फ से सफेद होते थे – उनपर अब केवल कुछ ही धारियाँ ही दिखाई रही हैं। साथ ही पिछले साल यहाँ सर्दियों में अस्वाभाविक रूप से भारी बर्फबारी भी हुई थी। यहाँ की गर्मियां अब बहुत गर्म हैं । यहाँ के एक नेपाली भोजनालय के मालिक ने कहा कि नामचे बाजार में कोविड -19 के प्रकोप के बाद से जीवन और व्यवसाय पहले की तरह नहीं दिखाई देता है । अधिकांश व्यापार भारी नुकसान का सामना करा रहे हैं। यहाँ के जीवन पर बदलते मौसम का भारी प्रभाव पड़ा है ,जो स्थानीय समुदायों को अत्यंत चिंतित कर रहा है। पहाड़ों में हिमस्खलन, भूस्खलन और भयानक बेमौसम बारिश लगातार होने लगी है।