
उत्तराखंड में छिपे हुए स्वर्ग लंढौर के बारे में जानें
उत्तराखंड के पहाड़ों में स्थित एक छोटा सा छावनी शहर, लंढौर ने पुराने ज़माने का आकर्षण वैसा का वैसा अब भी बना रखा है । यह छोटा सा शहर इतना सुंदर है कि ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने इसे सारी खूबसूरती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी । लंढौर के चारों ओर पहाड़ हैं और यहाँ सर्दियाँ (बर्फबारी का मौसम) अद्भुत होती हैं।
यदि मसूरी पहाड़ों की रानी माना जाता है, तो लंढौर ताज है। लंढौर एक छोटी सी जगह है जिसे अंग्रेजों ने गर्मियों की छुट्टियों के लिए बनाया था। मसूरी से नज़दीक होने के बावजूद, यह आश्चर्यजनक रूप से अछूता और अनोखा है।
लंढौर का नाम लैंडडॉवर से लिया गया है, जो ग्रेट ब्रिटेन में एक छोटा सा वेल्श गाँव है। लंढौर में प्रतीकात्मक क्लॉक टॉवर ने शहर के उस क्षेत्र की शुरुआत को चिह्नित किया जहाँ भारतीयों को कभी जाने की अनुमति नहीं थी।
लंढौर की खूबसूरती औद्योगिक क्षेत्र में भी बरकरार है और इसकी वजह यह है कि इसे 1924 के कैंटोनमेंट एक्ट के तहत संरक्षण मिला हुआ है। इस एक्ट के तहत लंढौर के सभी पेड़-पौधे सैन्य सुरक्षा के अंतर्गत आते हैं। यही वजह है कि 1924 से लंढौर में एक भी पेड़ नहीं काटा गया है।