ई-ऑटो रिक्शा चालक महिलायें शहरों में प्रदूषण से लड़ने के लिए प्रयासरत

Uncategorized

प्रयाग – तबस्सुम बानो प्रयाग की पहली महिला ई-ऑटो रिक्शा चालक थीं। अपना ई-ऑटो रिक्शा शुरू करते समय उसने कहा, “मैं महिलाओं के प्रति लोगों का नजरिया बदलना चाहती हूं। हमारे समाज में तरह-तरह के लोग होते हैं। कुछ लोग मुझे अजीब तरह से घूरते हैं तो कुछ मेरी तारीफ और हौसला बढ़ाते हैं। मैं दिखाना चाहता हूं कि महिलाएं मजबूत हैं और चुनौतियों का सामना कर सकती हैं।” कई ई-ऑटो रिक्शा महिला ड्राइवरों का कहना है अब हम महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में भी योगदान दे रहे हैं और उन्हें एक ऐसे पेशे में प्रशिक्षित करके लिंग-समानता को बढ़ावा दे रहे हैं जिसे भारत में बड़े पैमाने पर पुरुष-विशिष्ट माना जाता है।वर्तमान में प्रयाग में कई महिलाएं ई-ऑटो रिक्शा चला रही हैं।