आगरा के लोग हैरान शहर को प्रदेश का छठा सबसे स्वच्छ शहर चुनने पर
आगरा – स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में आगरा उत्तर प्रदेश का छठा सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। किन्तु आगरा के लोग बड़े आश्चर्य में हैं। यहाँ की कूड़ेदान संस्कृति बड़ी अजीब सी है। शहर में बहुत कम कूड़ेदान दिखाई देते हैं। लोग जहां चाहें कचरा फेंक देते हैं और समाज द्वारा भी इसकी खास चिंता नहीं की जाती है। आगरा के मेयर श्री नवीन जैन ने ताज सिटी को स्वच्छ बनाने के लिए बहुत से सराहनीय कदम भी उठाये। यदि कोई दुकानदार से कूड़ेदान रखने को कहता है तो वह बेवजह की बहस में पड़ जाता है । आगरा के एक नागरिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों का हाल बहुत खराब है । नॉएडा दिल्ली NCR मे आता है तो उसकी तो गिनती उत्तर प्रदेश मे नहीं करनी चाहिए। बाकी बचे बड़े शहऱो मे लख़नऊ ही कुछ साफ सुथरा नज़र आता है ,अब आप इसको ऐसे समझे कि आगरा अंधो मे काना राजा है