आगरा के लोग घुलना मिलना और एक दूसरे से बातचीत करना पसंद करते हैं

Uncategorized

आगरा। किसी छात्र ने लिखा कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए नई दिल्ली जाने के बाद, मैं अब भी बार-बार आगरा वापस आना चाहता हूं, क्योंक यहाँ के जीवन की गति मुझे सदैव आकर्षित करती है। नई दिल्ली आपको अवसर, संसाधन, शिक्षा सब कुछ दे सकती है लेकिन टियर-2 शहर की सादगी और शांति वहां नहीं मिल पाती है ।
यदि आप अपने आसपास के लोगों के साथ घुलना-मिलना या बातचीत करना पसंद करते हैं तो आगरा से बेहतर कोई शहर नहीं है। यहाँ का जीवन इतना तेज़ नहीं है जितना की बड़े शहरों में । यदि आप इसकी तुलना बड़े शहरों की हलचल से करेंगे, तो आप निराश होंगे।आधिकारिक तौर से प्रदेश का मेगासिटी घोषित होने के बावजूद एक छोटा शहर होने के कारण यहाँ दूरियां कम हैं। यहाँ के निवासी एक-दूसरे के बारे में चिंतित रहते हैं और मैत्रीपूर्ण हैं, सदैव मदद के लिए उत्सुक रहते हैं। आगरा में भोजन का खास आकर्षण है खासतौर से शाकाहारी भोजन का । दुर्भाग्य है यहाँ के लोग ट्रैफिक और सिविक सेंस को बदलने के लिए चिंतित नहीं दिखाई देते हैं।