आगरा के लोग आरामपसंद होते हैं, बेड़ई नाश्ते से करते हैं सुबह की शुरुआत

Uncategorized

आगरा – विश्व प्रसिद्ध ताज सिटी आगरा एक ऐसा शहर है जहाँ के लोग अपने शहर की आलोचना करने से शायद ही कभी चूकते हों किन्तु आगरा से उनका लगाव एक मिलीमीटर भी कम नहीं देखा गया है। आगरा के ज्यादातर लोग अपनी सुबह की शुरुआत यहाँ के विशेष नाश्ते बेड़ई से करते हैं। शुरू में बाहर के लोगों को यहाँ की बोलचाल भाषा थोड़ी खुरदरी लग सकती है लेकिन लोग आरामपसंद हैं और आक्रामक स्वभाव बहुत कम है । कई बार आपको उनकी नींद और कठोर वाला रवैया आपको निराश करेगा लेकिन धीमे धीमे आपको इसकी आदत पड़ जाएगी। इस शहर की संस्कृति बृज क्षेत्र की है और इसकी अपनी विशेष खासियत है। यदि आप इसे ध्यान से देखेंगे तो आपको इसमें एक अनोखापन मिलेगा।