आगरा के मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यों, शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

Uncategorized

आगरा : मण्डलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा आज आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों, शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में मण्डलायुक्त ने रू0 50 करोड़ धनराशि की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं के कार्यों में एन0ओ0सी0 आदि की समस्यायें आ रही हैं, उन्हें दूरकर कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराकर समयान्तर्गत पूर्ण करायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर जुर्माना आदि लगाकर कार्यवाही की जाय तथा निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाय। उन्होंने जल-जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान कनेक्शन नियम के अनुरूप दिये जाने एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने मण्डल के जिलाधिकारियों को जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का सत्यापन करवाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त के द्वारा रू0 50 लाख धनराशि की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के दौरान जिन ठेकेदारों द्वारा प्रदूषण की रोकथाम हेतु मानक के अनुरूप उपाय नहीं किये जा रहें हैं, उनके विरूद्ध जुर्माना एवं एफ0आई0आर0 दर्ज करवाकर कार्यवाही की जाय।
मण्डलायुक्त ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 के अन्तर्गत भ्रूण लिंग की जॉच करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि खेल-कूद के अन्तर्गत जिसमें महिलाओं की अच्छी भागीदारी हो सकें, उस खेल का आयोजन किया जाय। उन्होंने अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कराकर लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करें।
मण्डलायुक्त द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, सामाजिक वनीकरण, आई0सी0डी0एस0, किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना एवं आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा श्री प्रभु एन0 सिंह, मथुरा श्री नवनीत सिंह चहल, फिरोजाबाद श्री चन्द्र विजय सिंह एवं मैनपुरी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह, नगर आयुक्त आगरा श्री निखिल टीकाराम, नगर आयुक्त फिरोजाबाद एवं मथुरा, उपाध्यक्ष ए0डी0ए0 श्री राजेन्द्र पेंसिया, मुख्य विकास अधिकारी, आगरा जे0 रीभा सहित मण्डल के अन्य मुख्य विकास अधिकारीगण तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिला बदर एवं गुण्डा एक्ट के तहत् की गई कार्यवाहियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला बदर किये गये अपराधियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत् जो भी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाना है, उसे करने के निर्देश दिये। उन्होंने ड्रग माफियाओं एवं नकली दवाओं का कार्य करने वाले के विरूद्ध व्यापक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री ए0 सतीश गणेश, जिलाधिकारी, आगरा श्री प्रभु एन0 सिंह, मथुरा श्री नवनीत सिंह चहल, फिरोजाबाद श्री चन्द्र विजय सिंह एवं मैनपुरी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार सहित मण्डल के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर, आबकारी एवं परिवहन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा किये गये प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में भी प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय की तहसील दिवस में अगर कोई शिकायतकर्ता दुबारा आता है तो उसके द्वारा प्रथम बार की गई शिकायत की निस्तारण आख्या शिकायती पत्र पर अवश्य लगायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने एक और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, जिसके अन्तर्गत शिकायतकर्ता को सर्वप्रथम शिकायत से सम्बन्धित अधिकारी के पास भेजा जाय।