आगरा का शेखावाटी होलीपुरा, जहाँ की गली गली में हैं प्राचीन हवेलियां
आगरा। ताजमहल के अलावा आगरा में है क्या , अक्सर लोगों का यह सवाल पूंछते हैं । ताज से डेढ़ घंटे की दूरी पर शेखावाटी जैसी पुरानी हवेलियों देखने को मिल सकती हैं। आगरा के अनजान गाँव होलीपुरा में चतुर्वेदी वंश के स्वामित्व वाली लगभग 300 वर्ष पुरानी करीब 30 सुन्दर हवेलियाँ हैं। इस हेरिटेज़ गांव की गलियों में टहलने के दौरान आप भारतीय और ब्रिटिश स्थापत्य शैली के संयोजन से बनी कई हवेली देख सकते हैं। चतुर्वेदी वंश के लोग एक समय अमीर जमींदार थे ,लेकिन धीरे धीरे भूमि के स्वामित्व और कृषि से सरकारी सेवाओं में चले गए। इनमें से कुछ हवेलियाँ समय के साथ जीर्ण-शीर्ण हो गईं। किन्तु कुछ सुन्दर हवेलिओं में चतुर्वेदी वंश की 5वीं-छठी पीढ़ी के लोग अभी भी रहते हैं। कुछ हवेलियों बंद भी हैं जिनके मालिक आगरा, दिल्ली तथा अन्य शहरों में जाकर बस गए हैं ।