अंग्रेजी कलक्टर बैल्लून के नाम पर पड़ा था आगरा के बेलनगंज का नाम
आगरा में बेलनगंज के नाम को सुनकर लोग यही अनुमान लगाते हैं कि एक समय यहाँ रोटी बेलने के बेलन बिका करते होंगे लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है । बेलनगंज का नाम एक अंग्रेजी कलक्टर बैल्लून के नाम पर पड़ा। शुरू में इसे बैल्लूनगंज कहा जाता था बाद में बैल्लनगंज और फिर धीरे धीरे इसे लोग बेलनगंज कहने लगे ।
बेलनगंज स्थित चांद निवास फाटक सूरजभान के पास स्थित, 17वीं सदी की इस इमारत के बारे में कहा जाता है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने दारा शिकोह की हत्या के समय इसका इस्तेमाल किया था।
सूरजभान के फाटक को बेलनगंज के हेरिटेज़ के रूप में देखा जाता है। इस फाटक का नाम सेठ सूरजभान के नाम पर पड़ा था । सूरजभान मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे। उनका जन्म वर्ष 1810 में हुआ था। यह छेत्र आज आगरा के कारोबार का बड़ा केंद्र है।