सीताराम ने 200 वर्ष पूर्व बनाई थीं आगरा पर बहुत सी आकर्षक पेंटिंग्स
आगरा। सीताराम अंग्रेजों के जमाने के मशहूर पेंटर थे । वह बंगाल के गवर्नर जनरल मार्क्वेस ऑफ हेस्टिंग्स के साथ कोलकाता से दिल्ली की यात्रा के दौरान 1814-15 में आगरा आए थे । उन्हें आगरा बहुत पसंद आया था। उनके पेंटिंग्स संग्रह में आगरा की बहुत सी पेंटिंग्स मिलती हैं । उनकी बुढ़िया के ताल की पेंटिंग देख अनुमान तट पर बड़े-बड़े पेड़ और खूब पानी था। पेंटिंग में पुल के दोनों ओर पानी भरा हुआ है और लोग यहां से पीने का पानी ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वर्ष 1592 में बुढ़िया के ताल के मध्य में दो मंजिला अष्टकोणीय भवन बनाया गया था, जिसे मुगल बादशाह अकबर के दरबारी एत्माद खां ने बनवाया था। यह ताल जल शाहबलूत की खेती के लिए प्रसिद्ध है। बताते हैं तालाब की खुदाई में बौद्ध मूर्तियां भी मिली थीं ।