वृंदावन प्रशासन ओमाइक्रोन वायरस की आशंकाओं को लेकर चिंतित
वृंदावन – लिथुआनिया, स्पेन और स्विटजरलैंड के कृष्ण भक्त विदेशी नागरिकों का कोविड -19 का परीक्षण करने पर ये लोग वायरस पोसिटिव पाए गए। टूरिस्ट वीजा पर भारत आए ये लोग वृंदावन के गिरधर धाम में ठहरे हुए थे। इसके अतरिक्त अन्य दो कोविड सकारात्मक रोगी स्थानीय हैं। स्थानीय प्रशासन दुनिया भर में तेज संक्रमणीय कोविड वायरस ओमाइक्रोन के कारण चिंतित है। बताया गया है , इन सभी लोगों के वायरस के प्रकार का निर्धारण करने के लिए नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों की हालत स्थिर है और उन्हें आश्रम में आइसोलेट कर दिया गया है। लिथुआनिया की महिला की उम्र 30 साल , स्पेन की महिला 44 वर्षीय और स्विस नागरिक 47 वर्षीय पुरुष है। स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि इन कोविड रोगियों के संपर्क में आए कुल 44 लोगों के भी परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार है।