रूस यूक्रेन युद्ध के कारण सूरत के डायमंड श्रमिक दयनीय स्थिति में

Uncategorized

हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग के लिए मशहूर सूरत को भारत के डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है। यह शहर रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण हीरा आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने के कारण मुश्किलों से गुजर रहा है। दुनिया के 90% हीरों की कटाई और पॉलिशिंग का काम सूरत में होता है। आर्थिक परेशानी से गुजरते गुजरात डायमंड वर्कर्स की यूनियन ने राज्य सरकार से डायमंड श्रमिकों मदद के लिए 10 अरब रुपये की राहत की मांग की है। गुजरात डायमंड वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष भावेश टांक ने कहा कि सूरत ने पूरी दुनिया के लिए हीरे की सफाई की है किन्तु अब हमारे हीरा मजदूरों की सफाई हो रही है। सूरत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला चौथा शहर कहा जाता है।