मध्य प्रदेश की गोंड कला को लॉस एंजिल्स के तक पहुँचाया वेंकट रमन ने
36 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश में पेंटिंग का सफर शुरू करने वाले वेंकट रमन के लिए जिंदगी का दौर पूरा मानते हैं । इस कलाकार ने अपना भोजन पाने के लिए अजीबोगरीब काम किया था किन्तु आज, वह आधुनिक गोंड कला को दुनिया भर में चित्रित करते हैं जो लॉस एंजिल्स कंट्री म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, ओटावा की नेशनल गैलरी तथा क्वींसलैंड आर्ट गैलरी में देखी जा सकती है।
वेंकट रमन मध्य प्रदेश में सिजोरा की गोंडवाना भूमि में पले-बढ़े हुए थे। उन्होंने बताया हैं कि गोंड कला को कभी भीति चित्र (दीवार पेंटिंग) कहा जाता था क्योंकि यह दीवारों पर किया जाता था और बाद में ही इसे अपने वर्तमान नाम गोंड कला से जाना जाने लगा। रमन गाँव के नज़ारों को कागज़ पर और कभी-कभी दीवारों पर दोहराते थे। वह औपचारिक शिक्षा कभी नहीं पा सके थे ।