भारत की आर्थिक क्रांति में महिलाओं का महत्वूर्ण योगदान

Uncategorized

आगरा में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल की उपस्थिति तथा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण के लिए महामंथन कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जी-20 प्रतिनिधिमंडल के समक्ष भारतीय क्लासिकल नृत्य कत्थक की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गयी, जिससे मेहमान भावविभोर व गदगद नजर आये। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जी 20 अध्यक्षता भारत को मिलना, यह केवल गर्व का विषय ही नहीं, बल्कि संभावनाओं को बढ़ाने का अवसर है। हमारे पास इस समय 8.1 मिलियन स्वयं सहायता समूह हैं। हमारे पास 90 मिलियन ऐसी महिलाएं हैं, जो जमीनी स्तर पर 32 बिलियन डॉलर फंड का प्रबंधन करती हैं। ये एक आर्थिक क्रांति है जो जी 20 देशों को जाननी चाहिए। उन्होंने मुद्रा योजना का अपने संबोधन में जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत महिला उद्यमियों को मुफ्त ऋण प्रदान किया जा रहा है, इस पर भी बात की जानी चाहिए। हमने 320 मिलियन के छोटे-छोटे कर्ज पूरे देश में दिए हैं। इस योजना का भी लाभ उठाने वाली 70 फीसदी महिलाएं ही हैं। यही नहीं इन महिला उद्यमियों ने कर्ज भी सफलतापूर्वक चुकाया है।
जी-20 मेहमान आगरा किला में लाईट एण्ड साउण्ड शो देखने भी गए , जहॉ उनका पुलिस घुड़सवार, नगाड़ा और शहनाई वादकों ने वाद्य यंत्र बजाकर भव्य स्वागत किया गया तथा मेहमानों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गयी।