भारतीय टूरिस्टों को अब वीजा की आवश्यकता नहीं होगी ईरान में टूरिज्म के लिए

Uncategorized

थाईलैंड, श्रीलंका और जमैका तथा मॉरीशस जैसे देशों के नक्शेकदम पर ईरान ने भी भारत के नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश देने की घोषणा की। इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान तथा पर्यटन को बढ़ावा देना है। ईरान ने यह छूट संयुक्त अरब अमीरात, रूस, सऊदी अरब, मलेशिया, ब्राजील, मैक्सिको, जापान, सिंगापुर और इंडोनेशिया सहित 33 देशों के नागरिकों के लिए बढ़ा दी है । ईरानी अधिकारियों ने दिसंबर 2023 में इस उपाय को मंजूरी दे दी। ईरान की नवीनतम नीति अनुसार साधारण पासपोर्ट रखने वाले भारतीय यात्री हर छह महीने में एक बार ईरान की यात्रा कर सकते हैं, प्रति यात्रा अधिकतम 15 दिन रुक सकते हैं। हवाई जहाज़ के अलावा अन्य माध्यमों से ईरान की यात्रा करने वाले भारतीय पर्यटकों को वीज़ा की आवश्यकता हो सकती है।

One thought on “भारतीय टूरिस्टों को अब वीजा की आवश्यकता नहीं होगी ईरान में टूरिज्म के लिए

Comments are closed.