Jalesar Ghanta 1 - ब्रास टाउन जलेसर ने भी राम मंदिर के इतिहास में जोड़ा अपना नाम

ब्रास टाउन जलेसर ने भी राम मंदिर के इतिहास में जोड़ा अपना नाम

Uncategorized

आगरा – जलेसर को देश का “ब्रास टाउन” के नाम से भी जाना जाता है। यह उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्थित है। यह जगह घुंघरुओं तथा घण्टे उत्पादन का मुख्य केंद्र है । आठ धातुओं के संयोजन ‘अष्टधातु’ से निर्मित, इस असाधारण रचना 2,400 किलोग्राम वजनी एक विशाल घंटा अयोध्या में राम मंदिर के लिए यहाँ से भेजा गया है। ₹25 लाख की कीमत वाली यह घंटी मंगलवार को अयोध्या की यात्रा पर निकली, जिसे एटा जिले के विभिन्न उपखंडों से गुजरने के बाद ट्रेन के माध्यम से बहुत सावधानी से ले जाया गया।
यहाँ के 30 कुशल श्रमिकों की एक टीम ने इस असाधारण घंटी को जीवंत बनाने के लिए सहयोग किया। सोना, चांदी, तांबा, जस्ता, सीसा, टिन, लोहा और पारे से बना यह घंटा यहाँ के कारीगरों के जटिल शिल्प कौशल और समर्पण का प्रमाण है। यह देश की सबसे बड़े घण्टों में से एक है, जिसकी ऊंचाई छह फीट और चौड़ाई पांच फीट है।

One thought on “ब्रास टाउन जलेसर ने भी राम मंदिर के इतिहास में जोड़ा अपना नाम

Comments are closed.