Lucknow coach Resto 730x436 - बेकार रेल के डिब्बों को रेस्टॉरेंट के रूप में मिल रहा है नया नबावी जीवन

बेकार रेल के डिब्बों को रेस्टॉरेंट के रूप में मिल रहा है नया नबावी जीवन

Uncategorized

बेकार स्टेशन यार्डों पर पड़े रेल के डिब्बों को भारत के बहुत से रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्तरां बनाने का सिलसिला पूरे देश में तेजी से जारी है। लखनऊ के रेल कोच रेस्तरां में भी आप नबाव बनकर खाने का आनंद ले सकते हैं। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में ‘कोच में रेस्तरां’ बहुत लोकप्रिय हो गया है । नबाव स्टाइल में बना यह रेल कोच रेस्तरां एक समय में लगभग 80 लोगों को समायोजित कर सकता है और चौबीसों घंटे चालू रहता है।
इस रेस्तरां का बाहरी हिस्सा खास रूप से स्टाइलिश है। रेस्तरां के अंदर, बैठने की जगह को आरामदायक सीटों और मेज़ो के साथ बनाया गया है।इस वातानुकूलित कोच में आपके लिए सभी सुविधाएं हैं जैसे शौचालय, ग्राहकों के लिए मानार्थ वाई-फाई और शहर के किसी भी अन्य रेस्तरां से अलग दृश्य! कोच में डिस्प्ले पैनल हैं जो विभिन्न भारतीय गंतव्यों का आभासी दौरा प्रदान करते हैं, साथ ही अवध के सांस्कृतिक सार को प्रदर्शित करने वाले फोटो फ्रेम भी हैं।

One thought on “बेकार रेल के डिब्बों को रेस्टॉरेंट के रूप में मिल रहा है नया नबावी जीवन

Comments are closed.