junior mehmood - बाल कलाकार बनकर शुरू किया था जूनियर महमूद ने अपना फिल्मी जीवन

बाल कलाकार बनकर शुरू किया था जूनियर महमूद ने अपना फिल्मी जीवन

Uncategorized

जाने माने बॉलीवुड अभिनेता जूनियर महमूद का कैंसर से लड़ाई के बाद 68 साल की उम्र में दुनिया छोड़ कर चले गए। उन्होंने 7 भाषाओं की फिल्मों 265 फिल्मों में अभिनय किया और उन्होंने 6 मराठी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया। मेरा नाम जोकर तथा दिग्गज फिल्म में उनकी अदाकारी कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
हाथी मेरे साथी और कारवां में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद कैंसर से लड़ाई में नहीं जीत सके। 1972 में बी. नागिरेड्डी की घर घर की कहानी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।1968 की फिल्म सुहाग रात में एक साथ अभिनय करने के बाद दिवंगत कॉमेडी आइकन महमूद ने उन्हें जूनियर महमूद नाम दिया था।उनके चले जाने का अत्यंत दुखद समाचार। उनकी यादें हम सबके बचपन से शायद ही कभी अलग हो सकें ।