पारवारिक हितों वाली पार्टियां हैं बसपा सपा और कांग्रेस – शाह
लखनऊ – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा के 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किए गए 90 प्रतिशत वादे पूरे हो चुके हैं , शेष बचे 10 प्रतिशत अगले तीन महीनों में पूरे किये जायेगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा ,सपा और कांग्रेस पारिवारिक हितों की सेवा करने वाले राजनीतिक संगठन हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश के लोगों की परवाह की है और पूरे देश को अपने परिवार के रूप में स्वीकार किया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए लोगों द्वारा समर्थन मांगते हुए कहा इससे नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की नींव बनेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम लोगों के सहयोग से 2022-27 के कार्यकाल के लिए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करेंगे और इसे समय पर पूरा करने का वादा करेंगे।