Heat Delhi - नई दिल्ली में भीषण गर्मी तथा लू के कारण जीवन थम सा गया है

नई दिल्ली में भीषण गर्मी तथा लू के कारण जीवन थम सा गया है

Desh

दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के चंद दिन ही बचे हैं। जिले में 47.8C गर्मी दर्ज की गई। उधर उत्तर भारत के कुछ हिस्से 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक गर्मी में तप रहे थे।
राजधानी नई दिल्ली में भीषण गर्मी तथा लू के कारण जीवन थम सा गया है । जहां जो नागरिक आश्रय ले सकते थे वहां वे अंदर छिप गए हैं ।
दिल्ली में ठेले पर कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले 28 वर्षीय युवा प्रवीण कामथ ने कहा कि इतनी अधिक गर्मी है कि वह बाहर खड़े होने में भी कठिनाई महसूस कर रहे हैं, लेकिन मुझे घर चलाने के लिए काम करना होगा, मैं क्या कर सकता हूँ।
रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 47.8C तापमान दर्ज किया गया, जो इस सीजन में भारत में सबसे ज्यादा है. निकटवर्ती राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी तापमान बहुत बढ़ गया है ।