ताज सिटी आगरा के टूरिस्ट फ्रेंडली न होने की खामी नजर आती है टूरिस्टों को

Uncategorized

आगरा – दुनिया का कोई भी टूरिस्ट जबभारत घूमना चाहता है , उसकी लिस्ट में पहले नम्बर पर होता है आगरा का ताजमहल। आगरा शहर सिर्फ पर्यटकों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि भारत सरकार के लिए भी, क्योंकि ताजमहल के जरिये सरकार को नियमित अच्छा राजस्व प्राप्त होता है। किन्तु अधिकांश पर्यटकों का मानना है कि आगरा शहर टूरिस्ट फ्रेंडली नहीं है। इसी कारण बहुत से टूरिस्ट आगरा में मात्र एक दिन रुकते हैं। ताजमहल देखते ही उसी दिन दिल्ली लौटना चाहते हैं। एक दिन वाले पर्यटक समय के आभाव के कारण आगरा उतरते ही पर्यटक तत्काल ताजमहल की ओर भागते हैं।

अधिकांश पर्यटक आगरा आने से पूर्व ही ताजमहल प्रवेश टिकट ऑनलाइन खरीद लेते हैं। किन्तु जो लोग किन्हीं कारणों ऑनलाइन टिकट नहीं खरीद पाते उन्हें विंडो पर लाइन में काफी समय खराब करना पड़ता है। ऑनलाइन टिकट न खरीदने के कारणों में ,स्मार्ट फोन न होना , विदेशों से आने वाले पर्यटकों द्वारा क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स का भारत में इस्तेमाल करने में दिक्कत, बहुत से पर्यटक तथा उनके परिवार ग्रामीण इलाकों से आते हैं उन्हें ऑनलाइन टिकट खरीदने के एप्प नहीं जानते या इस बारे में ज्यादा नॉलिज नहीं होती है , कई बार वेब लिंक, वाई फाई या लोकल सर्वर का ठीक से काम न करना आदि जैसे कारण सम्मलित हैं। ऐसी स्थिति के लिए टिकट खरीदने के लिए ‘ दूसरा ऑप्शन ‘ आवश्यक है। लोगों का कहना है कि ताजमहल प्रवेश टिकट खरीदने की सुविधा ऑनलाइन के साथ साथ दूसरे ऑप्शन के रूप में आगरा के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर भी होनी चाहिए ताकि पर्यटक आसानी से आगरा के रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश टिकट खरीद सकें तथा अपने अमूल्य समय का सही उपयोग कर सकें। विकसित देशों तक में जहाँ इंटरनेट सब जगह है , में तक इस तरह के प्रवेश टिकट खरीदने का दूसरा ऑप्शन रेलवे तथा मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध रहता है।