आगरा, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली में आईटी पार्कों का निर्माण कार्य तीव्र प्रगति पर
आगरा। उत्तर प्रदेश को आईटी हब में बदलने के उद्देश्य से योगी सरकार ने प्रत्येक संभाग में सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे के साथ एक आईटी पार्क स्थापित करेगी । वाराणसी,आगरा, गोरखपुर और बरेली में आईटी पार्कों का निर्माण कार्य पूरा होने पर है जबकि कानपुर ,मेरठ, प्रयागराज में आईटी पार्कों का विकास कार्य शुरू हो गया है। इन आईटी पार्कों में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इससे राज्य में निवेश बढ़ने की संभावना है।आईटी एवं स्टार्टअप नीति-2017 के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में 5,642.30 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है तथा 2017 से अब तक 43,780 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं तथा भविष्य में ये आईटी पार्क युवाओं के लिए रोजगार के और अधिक अवसर प्रदान करेंगे।