आगरा के सॉफ्टवेयर पार्क का निर्माण कार्य पूरा होगा 31 अक्टूबर तक

Uncategorized

आगरा – 1991 में अपनी स्थापना के बाद से STPI देश में 62 सॉफ्टवेयर टेक्नॉलॉजी पार्क स्थापित कर चुका है। इन केंद्रों के जरिये आईटी सक्षम सेवाओं के क्षेत्र में उद्यमिता के लिए अनुकूल वातावरण बनाकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को बढ़ावा देना जाना जारी है । किन्तु दुर्भाग्य से आगरा का सॉफ्टवेयर पार्क काफी समय से बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य कभी पूरा नहीं हो सका है। लोगों का मानना है कि शायद इसका मुख्य कारण यहाँ के जन प्रतिनिधियों द्वारा इसमें खास रूचि न दिखाना है। किन्तु हाल ही में STPI के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने सूचित है कि आगरा के आई टी पार्क के निर्माण का काम करीब 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके 31 अक्टूबर 2022 तक समाप्त होने की पूरी आशा है। इससे आगरा के लोगों में आशाओं की किरण फिर से जागी है।