आखिर ढूंढ ही लिया पार्टीशन से पहले वाला पाकिस्तान में बचपन का घर

Uncategorized

पुणे – 90 वर्षीय रीना वर्मा ने आखिर अपने बचपन के घर विजिट का 75 वर्ष बाद सपना किया पूरा । रीना जी का बचपन उनके पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में बीता था। यह मकान वह भारत-पाकिस्तान हेरिटेज क्लब नामक एक फेसबुक टीम के सक्रिय सदस्यों की सहायता सा ढूंढ सकीं। इन फेसबुकियों ने रावलपिंडी में उनके पुश्तैनी घर की तलाश शुरू की और आखिरकार एक महिला पत्रकार इस घर को ढूंढ़ने में सफल रहीं । सुश्री वर्मा अब भारतीय शहर पुणे में रहती हैं। विभाजन से कुछ हफ्ते पहले 1947 के भीतर उनके परिवार रावलपिंडी छोड़ दिया था। सुश्री वर्मा ने अपने बचपन के घर के बारे में कभी भी सोचना बंद नहीं किया, जिसे उनके पिता ने अपनी बचत करके बनाया था।