अपनी विकलांगता को हराकर गणेश बने भारत के पहले फूड डिलीवरी मैन
चेन्नई के 37 वर्षीय गणेश मुरुगन भारत के पहले व्हीलचेयर फूड डिलीवरी मैन हैं। रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। फूड डिलीवरी के लिए उन्हें अपने मोटर चालित इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर पर चेन्नई की सड़कों पर दौड़ता देखा जा सकता है। गणेश मुरुगन को देखने से लगता है कि विकलांग होने पर भी यदि दृढ़ संकल्प है तो भी सबकुछ संभव । वह ज़ोमैटो नाम के एक भारतीय खाद्य वितरण स्टार्टअप के लिए काम करते हैं। गणेश को जब लोग व्यस्त सड़क पर अपनी ‘कस्टम बाइक’ की सवारी करते हुए, खाद्य पैकेज वितरित करते हुए देखते हैं तो हैरान हो जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका वीडियो काफी प्रशंसा पा रहा है।