कोविशिल्ड टीके की दो खुराक के बीच का अंतर बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया गया
भारत सरकार ने कोरोना महामारी रोकने के लिए लगाई जा रही कोविशिल्ड वैक्सीन की दोनों खुराक के बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय एक उच्च स्तरीय कोविड कार्य समूह की सिफारिश के आधार पर लिया गया है। डॉ. एन के अरोड़ा के नेतृत्व में कोविड कार्य समूह ने कोविशिल्ड टीके की पहली खुराक और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने की सिफारिश की थी । कोविशिल्ड की दोनों खुराक के बीच वर्तमान अंतर 6-8 सप्ताह का है।कार्य समूह ने कोवैक्सिन टीके के अंतराल में परिवर्तन की सिफारिश नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि इस निर्णय का मुख्य आधार, ब्रिटेन में इस वैक्सीन के बारे में लिया गया फैसला रहा है। ऐसा करने से न केवल ज्यादा से ज्यादा लोगोँ को शीघ्रता से वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी बल्कि अधिक समय तक शरीर बीमारी से लड़ने के लिए सक्षम बना रह सकेगा। वैसे इस फैसले पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार की प्रतिक्रियांए आनी शुरू हो गयी हैं। अनेक विशेषज्ञों का कहना है सरकार को यह फैसला काफी पहले ही ले लेना चाहिए था। इससे राज्यों को प्रभावी ढंग से वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती थी।