covid 19 test - उत्तर प्रदेश में कोविड 19 आरटी-पीसीआर टेस्ट  रिपोर्ट 15 घंटों में

उत्तर प्रदेश में कोविड 19 आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट 15 घंटों में

Health

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में अब कोविड परीक्षण रिपोर्ट 24 घंटों के मुकाबले 15 घंटे में उपलब्ध की जा रही है। उत्तर प्रदेश में अब संक्रमित मामलों की संख्या गिरकर 1.16 लाख रह गई है। बुधवार तक संक्रमित मामलों संख्या 1.23 लाख थी। जबकि 24 घंटों के दौरान ताजा मामलों की संख्या 6,725 हो गई है, आंकड़ों अनुसार यह एक महीने के दौरान सबसे कम है। प्रदेश में 24 घंटों के भीतर कोविड से मरने वालों की संख्या 238 रही तथा 13,590 कोविड मरीज इलाज से ठीक हुए। वर्तमान में राज्य में अब 1.16 लाख सक्रिय कोरोना मामले हैं जबकि बुधवार तक इनकी संख्या 1.23 लाख थी। सबसे अधिक संक्रमण 442 जिला मेरठ में हुए। दूसरे नंबर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 353 , वाराणसी में 381, कानपुर में 93, आगरा में 73 और गाजीपुर में 39 ताजे मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ में 21, वाराणसी में 16, गाजीपुर में 15, आगरा में 12 और मेरठ और कानपुर शहर में 11-11 मरीजों की मौत हुई ।