रूस की यात्रा जल्द ही वीज़ा मुक्त होगी भारतीय यात्रिओं के लिए
रूस सरकार के प्रवक्ता निकिता कोंद्रतयेव ने कहा कि रूस तथा भारत के बीच वीजा-मुक्त यात्राओं के समझौते पर बातचीत करने के लिए जून में पहला परामर्श आयोजित करने की संभावना है।
निकिता कोंद्रतयेव ने कहा कि दोनों देश वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान शुरू करके अपने पर्यटन संबंधों को बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग और विशेष परियोजना विभाग की निदेशक, निकिता कोंद्रतयेव ने परामर्श इस विषय पर खुलकर बात की और कहा, कि समूह वीज़ा-मुक्त यात्राओं की प्रक्रिया थोड़ी आगे बढ़ गई है। भारत सरकार इस मुद्दे पर आंतरिक राज्य समन्वय के अंतिम चरण में है।